One Hai Re Bhai Lyrics In Hindi
टाइम याद है जब जेब में थे पैसे नहीं, सपना पूरा करने लिया मैंने audacity, अब पूरे सिटी को पता मेरा capacity, दुनिया भर में कमाया नाम कमाया पैसे भी.पैसे भी प्यार मिले सड़को गली से, ये उचाई पे क्योंकि फके मेरी कली से, आए चच पे फिल्म मनी मुंबई गली पे, छोटे सेलिब्रिटी बने सारी छुक गली के.छोटे बनी तो बनी सी कमा रे मनी, हमारे जमाने के चोकरे सारे दमारे वहीं पे, कैसे मिला मुझे फेम सारे सरे नहीं है, सारे बच्चे मेरे खून से पर हमारे नहीं है.लब्ज मार डाले बाहर से वाइपर, सालों की ग्राइंड साले ये वही के वही पर, मुझसे बीफ तो फर भग लो कहीं पर, बच्चे माइक पे हग रहे इनके बदलो डाइपर.लेता रिमांड में हूं मैं डिमांड में, हर एक गाना मेरा शबर है भाई, पुराने नंबर पे कॉल नहीं लगाना, अब भी मेरा नंबर वन है रे भाई.अ करता में chill जब मनने रे भाई, नकली ये बन रहे तो बनने दे भाई, पुराने नंबर पे कॉल नहीं लगाना, अब मेरा नंबर तो वन है रे भाई.करता मैं chill जब मनने रे भाई, नकली ये बन रहे तो बनने दे भाई, पुराने नंबर पे कॉल नहीं लगाना, अब मेरा नंबर तो वन है.दे शूट करूं जैसे पास है पिस्टल, नीयत साफ जितना क्लियर है क्रिस्टल, तू है फटे बैक ये फैक रख डिस्टेंस, बैक टू बैक इन्हे मेरा दिया है डिस्टेंस (मालूम है ना!).Class 12 फेल हुआ तभी टेंस हुआ, पंच वालू मैं ड्रॉप करने जबसे पेंच हुआ, क्रिटिकली करा लिरिकली मोडस्, पिट करू जैसे ब्लड फ्लो जाके दिल छुआ.तेरा क्या रोल करेगा सिफर होल, तू है जैसे कार्लोस पूरा करेगा क्या गोल, इलाका तेरा जहां करू आखे वा रूल, बहार हु खत्म करने आया तेरा जहां रूल.करू मजे से ना देखूं कितने बजे, ना सोचा मैं कभी कमाने का, मेरा art देरा साथ सबकी लगा वाली वाट, में जमीन लिया घर लिया पैसा दे भाड़े का.क्योंकि साले भेजे पहरे नाचार ये rent फ्री, एंट्री मिलेगी नहीं strong हु में मेंटली, लिया मैंने जीप क्योंकि जीप मेरी माइक पे, तो बड़ी बात नहीं जाके उठा लू मैं बेंटली.Flow मेरी भागी फुल टाकी लगेगा वासाके, छोड़ा नहीं बाकी किसे हिरोशिमा नागासाकी, कभी अच्छे आमाल कभी किया मैं पाप, जो भी गाना दिया बेटा दिया मैं बाप (मालूम है ना!), कमर्शियल लिरिकल हार्डकोर लोफी इनसे नहीं होगा क्यों, जियान है आप, नोबिता वाले जियान, हां.अ करता में chill जब मनने रे भाई, नकली ये बन रहे तो बनने दे भाई, पुराने नंबर पे कॉल नहीं लगाना, अब मेरा नंबर तो वन है रे भाई.अ करता मैं chill जब मनने रे भाई, नकली ये बन रहे तो बनने दे भाई, पुराने नंबर पे कॉल नहीं लगाना, अब मेरा नंबर तो वन है रे भाई.
Written by: Emiway Bantai